घनसाली में थाना भवन निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा कार्य

टिहरी गढ़वाल, 22 मई 2025: घनसाली में थाना भवन निर्माण के लिए आवंटित 0.20 हेक्टेयर भूमि का आज निरीक्षण किया गया। यह भूमि वन विभाग से पुलिस विभाग को प्रत्यावर्तित की गई है।
निरीक्षण वन क्षेत्राधिकारी भिलंगाना और कार्यदायी संस्था पेयजल निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।एसएसपी टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही इस भूमि पर थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इससे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सुविधाओं में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सुरक्षा सेवाएं मिलेंगी।