उत्तरकाशी में अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी का निरीक्षण दौरा, पशु स्वास्थ्य सेवाओं को मिले दिशा-निर्देश

उत्तरकाशी, 5 मई 2025। अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद उत्तरकाशी पहुंचे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज प्रातः 9:00 बजे पशुचिकित्सालय सदर, पशुचिकित्सालय सचल तथा सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जनपद उत्तरकाशी में सक्रिय “लहित एनिमल वेलफेयर ग्रुप” के सदस्यों द्वारा डॉ. जंगपांगी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इसके पश्चात विकास भवन स्थित मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी पशुचिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में टीकाकरण अभियानों जैसे FMD, LSD, ब्रुसेला, BPA एंट्री, बद्री गाय मिल्क रिकॉर्डिंग, SLM, NLM तथा ग्राम्य गोसेवक कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
डॉ. जंगपांगी ने सभी अधिकारियों को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए और विभागीय कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि सिंह बिष्ट सहित डॉ. योगिता अधिकारी, डॉ. मीनाक्षी डोभाल, डॉ. आयुष उनियाल, डॉ. अविनाश कटारिया, डॉ. अभिषेक नौटियाल, डॉ. श्वेता तिवारी, डॉ. श्रुति आर्या, डॉ. सुरभि पंवार, डॉ. तुषार सक्सेना एवं डॉ. मंजिलि उपस्थित रहे।