जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम, 28 जनसमस्याएं दर्ज

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम, 28 जनसमस्याएं दर्ज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 मई, 2025। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 28 जनसमस्याएं दर्ज की गईं, जिनका संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में टिहरी बांध डूब क्षेत्र भटकण्डा के ग्रामीणों ने पट्टी खास की बेनाप भूमि पर स्थित भवनों व परिसंपत्तियों के प्रतिकर भुगतान की मांग उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता (पुनर्वास) को प्रकरण की जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ग्राम कुमाईं, तहसील जाखणीधार के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा सान्दणा कोट के कुमाईं नामे तोक में विद्युत लाइन बिछाने की मांग पर अधिशासी अभियंता, विद्युत, टिहरी को तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम थान पट्टी नरेन्द्रनगर के चतर सिंह द्वारा बकारा नामे तोक में भूमि सीमांकन की मांग पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

रौलाकोट, पट्टी रैका के अरविन्द नौटियाल ने डोबरा-चांठी-मदननेगी सड़क एवं झीवाली-ओखला मोटर मार्ग पर आये मलबे को हटवाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता, लोनिवि, बौराड़ी को निरीक्षण कर प्राक्कलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने मानसून की पूर्व तैयारी के दृष्टिगत सभी विभागों को सतर्क रहने और आपदा, सड़क, पेयजल, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को सभी जेसीबी मशीनों और श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनके संपर्क नंबर आपदा प्रबंधन इकाई के साथ साझा करने को कहा गया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के बाद समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, कार्यालय निरीक्षण, रिपोर्ट लेखन, संचालन रजिस्टर में प्रविष्टि और कार्यालय रोस्टर के पालन के निर्देश भी दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories