नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा विविध अभियानों की जानकारी प्रदान की गई
टिहरी गढ़वाल 22 मई 2025। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर तथा जिला जज एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल, श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मई माह में विभिन्न जनजागरूकता अभियानों के अंतर्गत आज नरेंद्र महिला विद्यालय, भागीरथीपुरम में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में “उड़ान – शोषण से स्वतंत्रता”, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”, “बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड”, “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड” तथा “विकलांग व्यक्तियों हेतु विशेष अभियान” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के विधिक अधिकार, तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अवैध मानव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित व्यक्तियों के लिए “विधिक सहायता योजना 2015” की भी जानकारी साझा की।
श्री त्रिपाठी ने “सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन” अभियान के अंतर्गत छात्राओं को दवा से जुड़ी सावधानियों एवं जागरूकता के महत्व को समझाया। इसके अतिरिक्त “राहवीर योजना” के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वालों को मिलने वाली आर्थिक प्रोत्साहन राशि और सम्मान की जानकारी देते हुए राहवीर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया, पुलिस चौकी प्रभारी श्री शांति चमोली, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा, शिक्षिकाएं श्रीमती नीमा एवं श्रीमती रचिता कठैत सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।
शिविर का उद्देश्य छात्राओं और विद्यालय समुदाय को उनके विधिक अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा।