विधायक किशोर उपाध्याय ने नई टिहरी नगर में विभिन्न समस्याओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 28 मई 2025 । टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज अतिवृष्टि से प्रभावित नई टिहरी नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जन समस्याओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के पास लगभग पूरा हो चुका भवन देखा जिसकी दीवार गिरने से उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं, विशेषकर वन विभाग से संबंधित भूमि हस्तांतरण, चारदीवारी निर्माण, नालों की मरम्मत और पेयजल लाइन हटाने जैसे कार्यों की समीक्षा की। विधायक ने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित रहे।
इसके साथ ही उन्होंने वाल्मीकि बस्ती का भी निरीक्षण किया, जहां जल भराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था। इस स्थिति में कुछ लोग घायल भी हुए, जिनके इलाज के लिए अस्पताल में व्यवस्था की गई। कई लोगों के घरों का सामान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
विधायक उपाध्याय ने बौराड़ी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और 6.50 करोड़ रुपये व्यय होने के बावजूद स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि स्टेडियम की स्थिति में शीघ्र सुधार किया जाए ताकि नई टिहरी में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा सकें।