चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में यात्रियों की सेवा में जुटा नगर निगम ऋषिकेश

भीड़भाड़ के बीच सुचारु व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच से लेकर भोजन तक सभी सुविधाएं उपलब्ध
ऋषिकेश, 23 मई 2025। चार धाम यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में आज भारी भीड़ देखी गई, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम ऋषिकेश द्वारा की गई व्यवस्थाएं यात्रियों को राहत पहुंचा रही हैं। नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि यात्रियों के उत्साह को देखते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाया गया है।

यात्रियों के रजिस्ट्रेशन हेतु 24 काउंटर ट्रांजिट कैंप में, 6 आईएसबीटी पर तथा 35 मोबाइल टीमों के माध्यम से प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया गया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी अलग से 4 काउंटर और 10 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।
यात्रियों को मौसम, मार्ग और जरूरी निर्देशों की जानकारी देने के लिए LED स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें रामायण, महाभारत और भक्ति संगीत का भी प्रसारण हो रहा है। इससे यात्रियों को आध्यात्मिक माहौल का अनुभव हो रहा है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत ट्रांजिट कैंप में पांच स्वास्थ्य जांच टीमें कार्यरत हैं, जो प्रत्येक यात्री की ब्लड प्रेशर, शुगर और मेडिकल हिस्ट्री की जांच कर रही हैं। अब तक कुल 6609 यात्रियों की ओपीडी हो चुकी है। रोग ग्रस्त यात्रियों को ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय में रेफर किया जा रहा है, जहाँ पांच बेड का अस्पताल और ओपीडी सेवा उपलब्ध है।
यात्रियों के लिए स्वागत कक्ष, हेल्प डेस्क, सिंगल विंडो शिकायत निस्तारण केंद्र और यात्रा मार्गदर्शन सामग्री (फोल्डर, ब्रोशर) की निःशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही फीडबैक भी लिया जा रहा है।
भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था में भी नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। राधा स्वामी सत्संग द्वारा दिन में दो बार निःशुल्क चाय, ओबराय मोटर्स और शांतिकुंज द्वारा दोपहर का भोजन तथा माँ अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट द्वारा सायंकालीन भोजन निःशुल्क दिया जा रहा है। जल संस्थान द्वारा शुद्ध पेयजल की सुविधा भी हर काउंटर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा यात्रियों को स्थानीय पहाड़ी पकवान, जूस और उत्पाद बहुत ही कम दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही पर्वतीय सेवार्थ समिति द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जिसमें निःशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि चार धाम यात्रा में आने वाला हर यात्री सुविधा, सुरक्षा और श्रद्धा के साथ अपनी यात्रा को पूर्ण करे। नगर निगम ऋषिकेश सेवा भावना के साथ इस कार्य में जुटा है।”