सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 13 चालान कर 6,600 रुपये का जुर्माना वसूला

सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 13 चालान कर 6,600 रुपये का जुर्माना वसूला
Please click to share News

ऋषिकेश, 21 मई 2025 । नगर निगम ऋषिकेश ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। बुधवार को मुख्य बाजार और लाजपत राय मार्ग में नगर निगम की टीम ने विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कुल 13 चालान किए गए और 6,600 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

निरीक्षण दल में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित सिंह, पर्यावरण पर्यवेक्षक नरेश खैरवाल, जितेंद्र और अनिल शामिल रहे। टीम ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, गंदगी फैलाने और अनधिकृत अतिक्रमण पर विशेष ध्यान दिया। यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए नगर निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, स्वच्छता बनाए रखें और अतिक्रमण से बचें, ताकि ऋषिकेश को और बेहतर बनाया जा सके। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories