राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नैक कार्यशाला का आयोजन

प्रोफेसर हितेंद्र सिंह ने नैक मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओं पर दी जानकारी
टिहरी गढ़वाल 15 मई 2025 । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य प्रो. ए. के. सिंह के निर्देशन में एक दिवसीय नैक (NAAC) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संयोजन नैक समिति की संयोजिका डॉ. ईरा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर हितेंद्र सिंह, रसायन विज्ञान विभाग, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के बैच अलंकरण एवं स्वागत के साथ हुआ।
प्रोफेसर सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नैक मूल्यांकन की विभिन्न क्राइटेरिया जैसे संस्थान की गुणवत्ता, आंतरिक मूल्यांकन, दस्तावेज़ीकरण एवं पूर्व तैयारी आदि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैक मूल्यांकन के अंतर्गत महाविद्यालय की अकादमिक, सहशैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों का समग्र मूल्यांकन किया जाता है।
कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नैक से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। प्रोफेसर सिंह ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए।
इस अवसर पर छात्रों से फीडबैक फॉर्म भरवाए जाने की प्रक्रिया, एल्यूमनी समिति की भूमिका, तथा महाविद्यालय में संचालित विविध गतिविधियाँ जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निर्धन छात्रों को आर्थिक सहायता, एंटी रैगिंग सेल, महिला उत्पीड़न निवारण समिति, रेड क्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई।
प्राचार्य महोदय ने कार्यशाला को सफल एवं उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में संयोजिका डॉ. ईरा सिंह द्वारा प्रोफेसर हितेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्राचार्य महोदय द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।