उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को नया संबल – पैराग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

देहरादून, 8 मई 2025। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत स्किल इंडिया मिशन, VISA और टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) के सहयोग से आयोजित पैराग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र वितरण समारोह देहरादून स्थित रेनबो हॉल, आईटीबीपी सीमाद्वार में सम्पन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं “नंदा राजजात यात्रा” पर आधारित लोकनाट्य से हुई, जिसने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:
- सुश्री पार्नल वत्स, वरिष्ठ प्रबंधक – नीति एवं सार्वजनिक मामले, VISA
- श्री अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष – मूल्यांकन एवं प्रमाणन, THSC
- सुश्री पूनम चंद, अपर निदेशक, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB)
अतिथियों ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के नए द्वार खोलने वाला कदम बताया।
चार दिवसीय इस प्रशिक्षण में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें आईटीबीपी जवान भी शामिल थे। प्रशिक्षण में पैराग्लाइडिंग उपकरण संचालन, टेक-ऑफ व लैंडिंग समर्थन, मौसम विश्लेषण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और संचार प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया।
समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक छायाचित्र सत्र और भोज के साथ हुआ।
यह आयोजन उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने वाली एक प्रेरणास्पद पहल साबित हुआ।
टैग्स: #AdventureTourism #ParaglidingTraining #SkillIndia #UttarakhandTourism #YouthEmpowerment #THSC #VISAInitiative