अवस्थापना (पुनर्वास) खंड टिहरी का कार्यालय नए परिसर में स्थानांतरित, रीबन काट कर किया उद्घाटन

25 वर्षों की सफलता के बाद अब पुनर्वास कार्य THDC को सौंपा गय
टिहरी गढ़वाल 23 मई 2025। पिछले 25 वर्षों से सफलता पूर्वक पुनर्वास कार्यों का संचालन कर रहे अवस्थापना (पुनर्वास) खंड, टिहरी का कार्यालय अब नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय के नीचे भूतल पर नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन अधिशासी अभियंता श्री अनूप डियूंडी ने रिबन काटकर एवं पूजा अर्चना के साथ किया। श्री डियूंडी वर्तमान में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।
इस अवसर पर श्री डियूंडी ने गढ़ निनाद से कहा कि, “खंड ने लगभग 25 वर्षों तक पुनर्वास से जुड़े सभी कार्यों को पूरी निष्पक्षता और दक्षता से संपन्न किया है। अब जबकि शेष कुछ कार्य टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपे जा चुके हैं, खंड की विशेषज्ञ तकनीकी टीम के सहयोग से भवन निर्माण तथा शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जाएंगे।”
कर्मचारियों की निष्ठा और योगदान सराहनीय: प्रदीप सजवाण
मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, जनपद शाखा नई टिहरी के अध्यक्ष श्री प्रदीप सजवाण ने इस अवसर पर गढ़ निनाद न्यूज से कहा, “इस खंड ने पुनर्वास से जुड़े कार्यों को पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से पूर्ण किया है। जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता श्री डियूंडी का कर्मचारियों को भरपूर सहयोग मिला है। हमें विश्वास है कि आगे भी जो भी दायित्व सौंपे जाएंगे, उन्हें पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा।”
उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी
इस शुभ अवसर पर गढ़वाल महामंत्री (सिंचाई विभाग) श्री राजीव नेगी, इंजीनियर संघ के श्री दिवाकर नौटियाल, श्री राजेश लाल, श्री दीपक नेगी, श्रीमती आकांक्षा सेमवाल, वरिष्ठ कर्मचारी श्री रघुवीर सिंह नेगी, श्री मनोज शर्मा, श्रीमती प्रियंका, श्री शीशपाल राणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री धनपाल रावत, सहायक अभियंता श्री अश्वनी बहुगुणा, श्री मनोज, श्री प्रदीप कुमार सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।