जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 06 मई 2025। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में तथा जिलाधिकारी महोदय टिहरी के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत प्रतापनगर ब्लॉक के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, प्रतापनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के 158 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार तथा जन-जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रतिभागियों तक पहुँचाना रहा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को CPR (हृदय-पुनर्जीवन प्रक्रिया), प्राथमिक उपचार की विधियाँ, आपदाओं के दौरान काम आने वाले बुनियादी उपकरण, आपातकालीन सेवाओं के नंबर, इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाना तथा स्कूल सेफ्टी के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
यह प्रशिक्षण जनपद में नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा संचालित किया गया, जिन्होंने सरल भाषा में व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से सभी बिंदुओं को प्रभावी ढंग से समझाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश चंद्र जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की अपील की तथा ऐसे प्रशिक्षणों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक बताया।