समान नागरिक संहिता को लेकर सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

समान नागरिक संहिता को लेकर सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Please click to share News

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, मानसून पूर्व तैयारियों पर भी दिया जो

टिहरी गढ़वाल, 7 मई। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को करियर काउंसलिंग सभागार, नई टिहरी में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखण्ड-2024 के तहत सब-रजिस्ट्रारों हेतु एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को यूसीसी से संबंधित पंचायत पोर्टल, विभागीय योजनाओं तथा हालिया बदलावों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और पोर्टल में हुए तकनीकी सुधारों को भलीभांति समझें। उन्होंने यूसीसी के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून के मद्देनज़र सभी संबंधित अधिकारी आपदा प्रबंधन की तैयारियों को समय रहते पूर्ण करें। गांवों का ट्रैवल प्लान साझा कर ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान करें, विशेषकर उन गांवों में जहां नेटवर्क की पहुंच नहीं है। उन्होंने आपातकालीन आश्रयों की पहचान तथा राशन वितरण व्यवस्था पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय ने यूसीसी से संबंधित जनसमस्याओं की जानकारी ली। डीपीआरओ एम.एम. खान ने ‘नो कॉस्ट’ योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। वहीं ग्राम पंचायत संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक पोखरियाल ने जिलाधिकारी के दिल्ली में सिविल सेवा दिवस पर प्रतिभाग करने पर प्रशस्ति पत्र पढ़कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा रानी, आईटीडीए देहरादून के डेटा एनालिस्ट अंकित अग्रवाल सहित जनपद के सभी सब-रजिस्ट्रार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories