जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल, 17 मई 2025 । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में तथा जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के दिशा-निर्देश में राo उo माo विद्यालय कोरदी, प्रतापनगर में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, जन जागरूकता एवं प्राथमिक सहायता संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, CPR (हृदय व फेफड़ों की पुनर्जीवन प्रक्रिया), विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने की रणनीतियों, इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर निर्माण, आपातकालीन नंबरों की उपयोगिता तथा खोज एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त होने वाले बुनियादी उपकरणों की जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल सेफ्टी की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवी सिंह चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और सभी को सतर्क एवं जागरूक रहने का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।