राजकीय इंटर कॉलेज सिलारी, प्रतापनगर में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

राजकीय इंटर कॉलेज सिलारी, प्रतापनगर में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 10 मई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में तथा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार, अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशन में प्रतापनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सिलारी में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, खोज-बचाव, जनजागरूकता एवं प्राथमिक उपचार पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 254 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा प्राथमिक उपचार, CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), आपात स्थिति में इंप्रोवाइज स्ट्रेचर बनाना, आपातकालीन नंबरों की जानकारी, तथा खोज-बचाव कार्यों में प्रयोग होने वाले आवश्यक उपकरणों के उपयोग पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त, विद्यालय सुरक्षा (स्कूल सेफ्टी) से संबंधित आवश्यक उपायों पर भी छात्रों को जागरूक किया गया, जिससे आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बी.एस. कुलियाल ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और प्रशिक्षण आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के जीवन कौशल विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।

यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को आपदा के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि एक सशक्त और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories