देवप्रयाग में भालू और गुलदार की चहल कदमी से लोग दहशत में : रेंजर को दिया ज्ञापन

देवप्रयाग में भालू और गुलदार की चहल कदमी से लोग दहशत में : रेंजर को दिया ज्ञापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 13 मई 2025 । नगर क्षेत्र देवप्रयाग में इन दिनों वन्य जीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले गुलदार की गतिविधियों से लोग परेशान थे, अब भालू के खुलेआम विचरण से स्थानीय नागरिकों में भय और दहशत का माहौल बन गया है।

पालिका सभासद राहुल कोटियाल के अनुसार, भालू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुख्य मार्गों पर कई बार देखा गया है। यहां स्थित प्राथमिक विद्यालय, तहसील कार्यालय और डिग्री कॉलेज जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इन वन्य जीवों की उपस्थिति ने बच्चों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है।

पालिका सभासद राहुल कोटियाल , पूर्व सभासद रूपेश गुसाईं , गौतम कुमार, उमेश कुमार, शुभम कुमार आदि ने वन क्षेत्राधिकारी रेजर नगर देवप्रयाग को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की मांग की है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि गुलदार को पूर्व में कई घरों के समीप देखा गया है, जिससे नगरवासियों में लगातार भय बना हुआ है। सभी नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से कड़े और आवश्यक निर्णय लेकर वन्य जीवों के आतंक से निजात दिलाई जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories