पीपीएसए बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

पीपीएसए बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
Please click to share News

देहरादून, 6 मई 2025 । द पेस्टल वीड स्कूल देहरादून में आयोजित पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अलग-अलग आयु वर्गों में टीम और व्यक्तिगत मुकाबले आयोजित किए गए। मा आनंदमयी स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, संत कबीर अकादमी, द एशियन स्कूल और द पेस्टल वीड स्कूल ने विभिन्न श्रेणियों में जीत दर्ज की।

समापन समारोह में पीपीएसए अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप और स्कूल निदेशिका श्रीमती राशी कश्यप ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रधानाचार्य जतिन सेठी ने सभी प्रतिभागी स्कूलों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories