भोगपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन, 55 किसानों का ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग कार्य पूरा

भोगपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन, 55 किसानों का ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग कार्य पूरा
Please click to share News

देहरादून, 20 मई 2025 । ग्राम पंचायत भोगपुर, विकासखंड डोईवाला, देहरादून के प्रांगण में आज कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रशासक संजीव नेगी ने की।

इस अवसर पर कृषि विभाग से अजय टम्टा (प्रभारी, विकासखंड डोईवाला), विजय कुमार (सहायक कृषि अधिकारी), सोनिया चौहान (सहायक कृषि अधिकारी), संजय वर्तवाल (ब्लॉक तकनीकी), अजय कुमार, कंवर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित राणा, प्रशासक धर्मपाल, प्रशासक प्रतिनिधि अजीत पाल, नरदेव पुंडीर, राजेश नेगी, दीपक चंद, राहुल, सुरेंद्र सिंह तोमर, सुरेंद्र बिष्ट, राजा जोशी, शाहिद अली, पूर्व प्रधान सुधीर जोशी, युसूफ अली, सुनील पुंडीर, सुखपाल सिंह, कलावती नेगी, संदीप रावत, चंद्रपाल नेगी, अनुज नेगी, मनोहर सिंह नेगी, सतपाल, राजकुमार सहित अनेक किसान भाई उपस्थित रहे।

कैंप में 55 किसानों का ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग का कार्य तत्काल निस्तारित किया गया। साथ ही, ग्रामीणों और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभों और कृषि में नई तकनीकों की जानकारी दी गई। कृषि अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और योजनाओं से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया।ग्राम प्रधान संजीव नेगी ने कहा कि इस तरह के कैंप किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, क्योंकि इससे न केवल योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि दस्तावेजों से संबंधित कार्य भी तुरंत पूरे हो जाते हैं। कैंप में उपस्थित किसानों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित करने की मांग की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories