प्रो0 हेमंत सिंह परमार अध्यक्ष और प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे चुने गए सचिव

प्रो0 हेमंत सिंह परमार अध्यक्ष और प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे चुने गए सचिव
Please click to share News

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में आज अध्यक्ष और सचिव के पद के लिए मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर पी के सिंह के अनुसार मतदान प्रक्रिया में कुल 48 अध्यापकों में से 44 अध्यापकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर हेमंत सिंह परमार को 33 मत मिले और वह विजयी घोषित किए गए ।जबकि प्रोफेसर नवीन कुमार शर्मा को 09 मत और प्रोफेसर मनोज यादव को 02 मत मिले।

इसी प्रकार सचिव पद पर हुए मतदान में प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे को 32 मत और डॉक्टर सुनीति कुड़ियाल को 12 मत प्राप्त हुए। प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे सचिव पद के लिए विजई घोषित किए गए ।

अन्य पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ था
जिसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर कल्पना पंत, और प्रोफेसर आशीष शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर प्रोफेसर प्रमोद कुकरेती और कोषाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर वी एन गुप्ता निर्विरोध चुने गए थे ।

विजयी प्रत्याशियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर पीके सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूरे निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों में जबरदस्त उत्साह और कौतूहल बना रहा ।

इस निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में प्रोफेसर बीके गुप्ता, प्रोफेसर बहुगुणा और डॉक्टर सीमा बेनीवाल ने विशेष सहयोग दिया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories