यातायात पुलिस मुनिकीरेती द्वारा जनजागरूकता अभियान आयोजित

यातायात पुलिस मुनिकीरेती द्वारा जनजागरूकता अभियान आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में आज संस्कृत दर्शन महाविद्यालय, मुनिकीरेती में यातायात पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन यातायात निरीक्षक टीकम चौहान एवं टीएसआई विपिन बिष्ट द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

मुख्य बिंदु: * हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर *ओवरस्पीडिंग से बचने की सलाह * नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की चेतावनी (उल्लंघन पर ₹25,000 तक जुर्माना) * ट्रैफिक आई ऐप” की जानकारी व प्रचार *गुड सेमेरिटन व गोल्डन आवर की विस्तृत जानकारी

इस जागरूकता अभियान में लगभग 110 छात्र-छात्राओं एवं 7 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories