जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन
Please click to share News

चंबा बाजार में बाल श्रम, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर दिया गया संदेश

टिहरी गढ़वाल, 20 मई 2025 । माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल, श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आज चंबा बाजार में एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली मई माह में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आयोजित की गई, जिनमें “उड़ान – शोषण से स्वतंत्रता अभियान”, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान”, “बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड अभियान”, “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड अभियान” एवं “विकलांग व्यक्तियों/बच्चों हेतु विशेष अभियान” शामिल हैं।

रैली के माध्यम से आमजन को बाल श्रम, बाल विवाह और सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर चंबा बाजार में भ्रमण किया और जनमानस को इन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सजग रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी, रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, वैदिक मेडिकल मैनेजमेंट कॉलेज चंबा के डायरेक्टर/प्रबंधक श्री योगेश रमोला, विजन होटल मैनेजमेंट कॉलेज चंबा के डायरेक्टर/प्रबंधक श्री प्रदीप कोठारी, चंबा पुलिस थाने के उप निरीक्षक श्री तेजपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोमवारी लाल सकलानी तथा दोनों कॉलेजों के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवकों की भी सक्रिय भूमिका रही। यह जन-जागरूकता रैली न केवल सूचना देने का माध्यम बनी, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories