राष्ट्रपति आशियाना पहली बार आम जनता के लिए खुलेगा

देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना 20 जून से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस दिन आशियाना का उद्घाटन करेंगी। साथ ही वे परिसर में 132 एकड़ में विकसित होने वाले आधुनिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगी, जो अगले वर्ष तैयार होकर जनता के लिए खोला जाएगा।
इस पार्क में हरियाली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिलाधिकारी सविन बंसल के सुझाव पर इस पार्क की योजना तैयार की गई थी। तैयारियों को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।