मुनि की रेती में ट्रैफिक जाम से राहत: SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल की सटीक योजना ने दिखाया असर

मुनि की रेती में ट्रैफिक जाम से राहत: SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल की सटीक योजना ने दिखाया असर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । मुनि की रेती क्षेत्र में लंबे समय से सप्ताहांत पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या अब काफी हद तक समाप्त हो गई है। इसका श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) टिहरी श्री आयुष अग्रवाल को जाता है, जिन्होंने खुद चौक पर उतरकर यातायात प्रबंधन का जिम्मा संभाला और एक प्रभावी ट्रैफिक प्लान को अमल में लाया।

SSP स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग
SSP श्री आयुष अग्रवाल द्वारा सप्ताहांत पर स्वयं मुनि की रेती क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। उनका उद्देश्य स्पष्ट है – क्षेत्र में निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना और जाम की स्थिति से लोगों को राहत दिलाना। नई योजना के तहत ट्रैफिक को वन वे सिस्टम के जरिए संचालित किया गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में अनुशासन आया और जाम की स्थिति में उल्लेखनीय कमी देखी गई। भारी वाहनों को देवप्रयाग से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे क्षेत्र में वाहन दबाव घटा।

CO नरेंद्रनगर को स्पष्ट निर्देश
SSP टिहरी द्वारा CO नरेंद्रनगर श्री सुरेंद्र भंडारी को ट्रैफिक प्लान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री भंडारी स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर यातायात संचालन की निगरानी कर रहे हैं।
इस अभियान में श्री उमा दत्त सेमवाल (निरीक्षक, यातायात), श्री प्रदीप चौहान (प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती), श्री नदीम अतहर (प्रभारी निरीक्षक, साइबर सेल) सहित तैनात पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories