ग्राम्य विकास की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 100 दिवसीय रोजगार व महिला सशक्तिकरण पर जोर

टिहरी गढ़वाल 8 मई 2025। टिहरी में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत मानव दिवसों में वृद्धि, 100 दिनों का अधिकतम रोजगार सुनिश्चित करने, और शून्य मानव दिवस एवं शून्य व्यय वाली ग्राम पंचायतों में प्रगति लाने पर विशेष चर्चा की गई।
सीडीओ ने इस संदर्भ में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस), सोशल ऑडिट, व्यक्तिगत कार्यों तथा कृषि आधारित कार्यों के माध्यम से कार्य निष्पादन को गति दी जाए।
आजिविका मिशन में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2024-25 में सभी लक्ष्यों की पूर्ति पर संतोष व्यक्त किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिले की किसी एक ग्राम पंचायत के सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जाएगा। साथ ही हर ग्रामसभा में समूहों के माध्यम से नर्सरी स्थापित की जाएगी।
रीप परियोजना के तहत स्वरोजगार की दिशा में नए प्रयास
रीप परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में क्लस्टर स्तरीय फेडरेशनों के माध्यम से फार्म इंटरप्राइजेज में गुलाब व रोजमैरी की नर्सरी लगाए जाने की योजना पर चर्चा की गई। जौनपुर ब्लॉक के रौतू की बेली में पनीर प्रोसेसिंग यूनिट, जबकि नरेंद्रनगर व कीर्तिनगर ब्लॉकों में अदरक हैंडलिंग यूनिट स्थापित करने की योजना पर भी विचार हुआ।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि रीप परियोजना की जानकारी अधिक से अधिक किसानों और स्वयं सहायता समूहों तक पहुँचाई जाए तथा परियोजना के अंतर्गत वितरित किए गए बीजों से हुए उत्पादन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।
बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, सभी खण्ड विकास अधिकारी, एनआरएलएम एवं रीप परियोजना की टीम मौजूद रही।