उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की समीक्षा बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सफाई कर्मियों के सर्वेक्षण, नमस्ते योजना के रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य शिविर, जीवन बीमा, पेंशन, रोजगार और शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र कर्मियों को योजनाओं का लाभ मिले और बस्तियों में समुदाय भवन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, सभी ईओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।