गजा घंटाकर्ण महोत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने मचाया धमाल

- डीपी उनियाल गजा
टिहरी गढ़वाल। नगर पंचायत गजा में आयोजित तीन दिवसीय गजा घंटाकर्ण महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी के गढ़वाली गीतों ने ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल तालियों और झूमते दर्शकों से गूंज उठा। “पहाड़ों कू रैबाशी”, “हिट बिजुली घूमि औला”, “गजा बाजार”, “जय हो कुमाऊं, जय हो गढ़वाल”, और “मेरी गाड़ी कू टायर पंचर ह्वैगी” जैसे गीतों पर लोग मंच के सामने आकर थिरकने लगे। कार्यक्रम में छोटे-बड़े सभी दर्शक लोकगीतों की धुनों में खो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण और मेला समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने किया। इससे पहले सुबह के सत्र में राजकीय इंटर कॉलेज गजा, हाई स्कूल ओबरी और सरस्वती विद्या मंदिर गजा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इन प्रतिभागियों और उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में ‘गजा के गौरव’ युवाओं और नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सांस्कृतिक संध्या में सौरभ मैठाणी की टीम के गायक महिमा उनियाल, सोनिया रावत, सचिन भारद्वाज, दिलीप अंजवाल और तृप्ता की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
टीम का स्वागत मेला समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान, टंखी सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश रावत और महामंत्री जोत सिंह असवाल द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। स्कूलों के कार्यक्रमों का संचालन जगत सिंह असवाल और रमेश नयाल ने किया।
इस अवसर पर शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही। पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा था और सभी ने कार्यक्रम का आनंद पूरे उत्साह के साथ लिया।