हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए युवक का शव SDRF ने पशुलोक बैराज से किया बरामद

ऋषिकेश 3 मई । लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गौ घाट पर चार दिन पूर्व गंगा में डूबे युवक प्रदीप ढाका (उम्र 34 वर्ष) का शव आज पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया गया। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई, जिसके बाद उसे लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपुर्द कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
प्रदीप ढाका, पुत्र श्री सतबीर सिंह, हरियाणा के ग्राम कनोह, थाना अग्रोहा, जिला हिसार का निवासी था और HDFC बैंक में कार्यरत था। वह अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। 27 अप्रैल की सायं गंगा में तैरने के प्रयास के दौरान वह तेज बहाव में बह गया था।
घटना के बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। कई दिनों की कठिन खोजबीन के बाद आज टीम को सफलता मिली और शव बैराज क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि गंगा में जल प्रवाह तेज होने के कारण तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे।
प्रशासन और पुलिस ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे गंगा नदी में सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से जल में प्रवेश न करें।