टिहरी रामलीला का दूसरा दिन: ताड़का वध और अहिल्या उद्धार का दिव्य मंचन

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 मई 2025 । बौराड़ी स्टेडियम, टिहरी में चल रही श्रीरामलीला के दूसरे दिन का मंचन भक्ति और आस्था के भाव से ओतप्रोत रहा। दूसरे दिन की रामलीला का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत जी ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।

https://www.facebook.com/share/v/18wDicXX64/

उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि गांव में जब रामलीला होती थी तो हम बड़े उत्साहित रहते थे। भगवान राम चन्द्र जी ने अपने लिए कुछ नहीं किया बल्कि जो भी किया समाज के लिए किया। वनवास भी देखा। तमाम चीजें रामलीला में देखने को मिलेगी। आशा है कि हम भगवान राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लें ऐसी उम्मीद है।

रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुए इस सांस्कृतिक आयोजन में भगवान श्रीराम द्वारा राक्षसी ताड़का के वध किया गया। अहिल्या के उद्धार एवं आगे की लीला का प्रदर्शन एकाएक वारिश के कारण रोकना पड़ा। आज की शेष लीला कल होगी।

श्रीरामचरितमानस आधारित इस मंचन में जब विश्वामित्र के संग भगवान राम और लक्ष्मण जंगल में प्रवेश करते हैं, तब ताड़का के आतंक का दृश्य रोमांचक रहा। ताड़का वध का दृश्य जहां अधर्म पर धर्म की विजय को दर्शाता है, वहीं अहिल्या उद्धार का प्रसंग करुणा, कृपा और मुक्ति का प्रतीक बनकर दर्शकों के हृदय को छू जाता है।

भव्य साज-सज्जा, प्रभावशाली लाइटिंग और मनमोहक संगीत की संगत में लीला का प्रत्येक दृश्य जैसे त्रेतायुग को वर्तमान में ले आया। दर्शकों ने भावविभोर होकर जयघोष किए और आयोजन स्थल ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों से गूंज उठा।

रामलीला समिति द्वारा मंचन को पहली बार आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नाट्य दृष्टि से भव्यता प्रदान की गई। सहायक कलाकारों का योगदान भी सराहनीय रहा, जिन्होंने रामलीला के भावों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

आगामी दिनों में सीता स्वयंवर, वनवास, रावण वध और श्रीराम के राज्याभिषेक जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। रामभक्तों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ लें और अपने परिवार सहित धर्म, संस्कृति व मर्यादा की इस अमूल्य धरोहर को आत्मसात करें।

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नौडियाल ने सभी अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत किया। समारोह में भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, श्रीमती सुषमा उनियाल, उमा दत्त डंगवाल, जगजीत नेगी, अनुराग पंत, इं. राजीव नेगी, राकेश भूषण गोदियाल,कमल सिंह महर, राकेश लाम्बा, विनोद राय, चंडी प्रसाद डबराल, महिमा नंद नौटियाल, भगवान चंद रमोला, राजेंद्र असवाल, अनुसूया नौटियाल, महावीर उनियाल, गंगा भगत सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी, नंदू बाल्मीकि , उर्मिला राणा, रचना उनियाल, जनवीर राणा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रामलीला का कुशल संचालन श्री सतीश थपलियाल जी द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories