श्रीकेदारनाथ यात्रा 2025: जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अनुकरणीय व्यवस्था

श्रीकेदारनाथ यात्रा 2025: जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की अनुकरणीय व्यवस्था
Please click to share News

रुद्रप्रयाग, 09 मई 2025: श्रीकेदारनाथ यात्रा 2025 का संचालन 02 मई से सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। इस वर्ष तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिला पंचायत रुद्रप्रयाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बेहतरीन व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सोहन सिंह कठेत ने बताया कि विगत कुछ दिनों से घोड़ा-खच्चरों में बढ़ते संक्रमण के कारण उनके उपयोग पर रोक लगाई गई है। इस स्थिति में जिला पंचायत ने डण्डी (पालकी) और कण्डी (7000 पंजीकृत श्रमिक) के माध्यम से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। जिला पंचायत और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 800 से 1000 डण्डी और कण्डी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वृद्ध और असमर्थ तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो।

बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और तीर्थयात्रियों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क पर पालकी और कण्डी की सुविधा बिना किसी परेशानी के उपलब्ध कराई जा रही है। यात्रियों ने इस व्यवस्था की सराहना की है।इसके अतिरिक्त, गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य सामान प्रतिदिन 1000 डण्डी-कण्डी श्रमिकों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इससे तीर्थयात्रियों को धाम में किसी भी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा। जिला पंचायत ने 20 कार्मिकों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया है, जो यात्रा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

जिला प्रशासन और जिला पंचायत की यह संयुक्त पहल तीर्थयात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित कर रही है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories