जयशंकर नगवाण, आनंद व्यास सहित छह विभूतियों को मिला घनश्याम सैलानी स्मृति सम्मान

लोकेंद्र जोशी , घनसाली
टिहरी गढ़वाल 19 मई। इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच, घनसाली के तत्वावधान में जनकवि घनश्याम रतूड़ी ‘सैलानी’ की 91वीं जयंती पर नगर पंचायत सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने साहित्यिक गोष्ठी में भाग लिया और सैलानी जी के विचारों व रचनात्मक योगदान को याद किया।
समारोह में शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता एवं समानता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु छह विभूतियों को ‘घनश्याम सैलानी स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जिनमें आनंद प्रसाद व्यास, जयशंकर नगवाण, चंदन सिंह पोखरियाल, कुंवर सिंह रावत, हरिभजन सिंह पंवार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट शामिल हैं।
कार्यक्रम में सैलानी जी के जनगीतों को स्वर देकर हरिभजन सिंह पंवार, साहब सिंह सजवाण एवं कुंवर सिंह सजवाण ने समां बांधा। नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की भी सराहना की गई। मंच के पदाधिकारियों एवं अतिथियों को गांधी टोपी व खादी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सैलानी जी की गांधीवादी परंपरा को श्रद्धांजलि स्वरूप था।
इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद फोदंणी, कोषाध्यक्ष मनोज रामोला, सांस्कृतिक मंत्री प्रकाश विज्लवाण, शिक्षक नेता केसर सिंह रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह रावत (अध्यक्ष, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ भिलंगना), समाजसेवी पूर्व शिक्षक नेता पूर्णानंद कुकरेती, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, बालगंगा महाविद्यालय सेंदूल के प्रबंधक प्रशांत जोशी, शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गैरोला, भाजपा जिला मंत्री रामकुमार कठैत, समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, विजय कुमांई, अशोक नौटीयाल (DCB), राजेन्द्र पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।