राजा राममोहन राय जयंती पर विशेष कार्यक्रम, सेवा कार्यों का आयोजन

फरीदाबाद, 22 मई । अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-3 स्थित जाट भवन में आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन राय की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हृदयेश कुमार ने की, जिन्होंने राजा राममोहन राय के जीवन, शिक्षा और सामाजिक सुधारों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि 22 मई 1772 को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में जन्मे राजा राममोहन राय ने सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और अंग्रेजी, विज्ञान व महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया। उन्होंने आत्मीय सभा की स्थापना कर सामाजिक एवं धार्मिक सुधारों की नींव रखी।
इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा स्लम बस्तियों में 203 जोड़ी वस्त्र वितरित किए गए और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 57 युवाओं ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय सचिव पं. वेद प्रकाश पाराशर ने समाज सेवा को ट्रस्ट की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में राधिका गुप्ता (सपनों का आशियाना ट्रस्ट), सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, लाली देवी, रहीश खान, रेणु देवी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
राधिका गुप्ता ने कहा, “समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।”