डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमराडां देवी भरपूर देवप्रयाग में डिजिटल वित्तीय साक्षरता, साइबर धोखाधड़ी एवं सावधानियों पर केंद्रित एक भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता मनीष सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए मेघा (कक्षा 10) को प्रथम, अमन रावत (कक्षा 11) को द्वितीय तथा अनामिका (कक्षा 9) को तृतीय स्थान प्रदान किया।

इस अवसर पर टिहरी गढ़वाल पुलिस के थाना देवप्रयाग अंतर्गत चौकी बछेलीखाल से एसआई दीपक लिंगवाल ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों, उनसे बचाव के उपायों एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जानकारी प्रदान की।

संस्था की ओर से दीपक सिंह ने विद्यालय प्रशासन एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 24 मई को देवप्रयाग क्षेत्र के विजयी प्रतिभागियों को राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर में पुरस्कृत किया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश देवरानी ने संस्था एवं पुलिस विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम में संस्था सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी, नवीन पांडे, अजय उनियाल, श्रीमती अंकिता शर्मा, श्रीमती रेखा थपलियाल सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories