चारधाम यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट पर तैनात आईटीबीपी जवान

चारधाम यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट पर तैनात आईटीबीपी जवान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 5 मई 2025 । उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऋषिकेश से शुरू होकर टिहरी जनपद से गुजरने वाली इस पावन यात्रा के पहले पड़ाव पर ही सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार ने यात्रा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टिहरी क्षेत्र के भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेकपोस्टों पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती की गई है। ये जवान नियमित रूप से वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यात्रा मार्ग पर यात्रियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने हेतु जगह-जगह पुलिस पर्यटन केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मुकुल अग्रवाल ने जानकारी दी कि रविवार को आईटीबीपी जवानों और विभागीय कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की। उन्होंने बताया कि 4 मई 2025 तक तपोवन चेकपोस्ट से 1055 वाहन और कुल 7357 यात्री चारधाम यात्रा पर रवाना हो चुके हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories