चंबा में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार, जनसुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

चंबा में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार, जनसुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 मई 2025 । शनिवार को टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अचानक चंबा पहुंचकर वी.सी. गब्बर सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था की असलियत परखी। निरीक्षण के दौरान जो खुलासे हुए, उन्होंने अधिकारियों को चौंका दिया।

स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता, महिला प्रसूति सेवाएं, ‘खुशियों की सवारी’ योजना जैसी सुविधाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि कई कर्मचारी ड्यूटी से गायब हैं। इस पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गरीब मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क मिले, साथ ही बिजली और पानी की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के पास बन रही लैब के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच कराने के निर्देश दिए।

नगर पालिका कार्यालय में भी कस दी लगाम

नगर पालिका परिषद कार्यालय चंबा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जब डाटा एंट्री ऑपरेटर को ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाया, तो जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पाया कि फाइलें ठीक से व्यवस्थित नहीं थीं, निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे निष्क्रिय थे और कई बुनियादी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त थीं।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • नई टिहरी मॉडर्न स्कूल के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम गुणवत्तापूर्ण हो।
  • मलबा निर्धारित डंपिंग ज़ोन में ही डाला जाए।
  • कार्यालय में लगे अग्निशमन यंत्रों पर एक्सपायरी डेट स्पष्ट रूप से अंकित की जाए।
  • बिजली की तारों और छत की स्थिति को ठीक किया जाए।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष शोभनी धनोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की इस कार्यशैली ने न केवल विभागीय लापरवाही को उजागर किया, बल्कि आमजन की सुविधाओं को सर्वोपरि रखने का संदेश भी दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories