चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में टिहरी पुलिस, ITBP के साथ चल रहा सघन चेकिंग अभियान

हर संदिग्ध गतिविधि पर रखी जा रही है कड़ी नजर
टिहरी गढ़वाल, 22 मई 2025 । चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से जनपद टिहरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कीर्तिनगर पुलिस द्वारा मलेथा क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं मुनि की रेती पुलिस ने ढालवाला RTO चेक पोस्ट पर ITBP के साथ मिलकर व्यापक जांच की कार्रवाई की।
यात्रा मार्ग पर हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघन तलाशी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्थिति उत्पन्न न हो।
टिहरी पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सहयोग बनाए रखें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, और यात्रा के दौरान आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें।
पुलिस व केंद्रीय बलों की यह सक्रियता चारधाम यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास के रूप में देखी जा रही है।