टिहरी पुलिस ने बिना सत्यापन रखे लोगों पर की सख्त कार्रवाई, डेढ़ लाख रुपये से अधिक के चालान

टिहरी गढ़वाल, 9 मई 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
घनसाली, थत्युड़ और कैंपटी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 15 लोगों पर चालान किया। सत्यापन न कराने पर कुल ₹1,50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
घनसाली क्षेत्र में 5 मकान मालिकों पर ₹50,000 के चालान किए गए। थत्युड़ थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया, जहां 5 लोगों पर चालान किया गया। वहीं, कैंपटी पुलिस ने भी 5 चालान कर ₹50,000 का जुर्माना वसूला।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने घर या दुकान में न रखें। किरायेदारों को संबंधित थाने से सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
टिहरी पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।