सत्यापन शिविर लगाकर चलाया जा रहा है टिहरी पुलिस का जागरूकता अभियान

सत्यापन शिविर लगाकर चलाया जा रहा है टिहरी पुलिस का जागरूकता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 मई 2025। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज भी टिहरी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन सुनिश्चित करें। विशेष रूप से किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी वालों और श्रमिकों की पहचान व पृष्ठभूमि की जांच पर जोर दिया गया है।

इसी क्रम में थाना नई टिहरी पुलिस द्वारा कोटि कॉलोनी में एक सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों को सत्यापन की आवश्यकता और प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर में भाग लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना की।

अन्य थाना क्षेत्रों जैसे थाना मुनि की रेती, थाना लंबगांव और थाना छाम की पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को सत्यापन के महत्व के बारे में जानकारी दी और मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की।

पुलिस द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे सुरक्षा की इस सामूहिक जिम्मेदारी में सहयोग करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories