टीम ने लालपानी में निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी और गुणवत्ता पर जोर

ऋषिकेश, 10 मई। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के लालपानी स्थित निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उनके साथ आईआईटी रुड़की के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. डॉ. बृजेश कुमार यादव और केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की वैज्ञानिक डॉ. अंजली कुशवाहा भी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के दौरान प्लांट के कार्य में तेजी देखी गई। अधिकारियों ने निर्माण से प्रभावित हो रहे वृक्षों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की। नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था नेकॉफ को निर्माण के दौरान पर्यावरणीय मानकों एवं सुरक्षा उपायों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में गति लाने और गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जूनियर इंजीनियर संदीप रतूड़ी, नेकॉफ के साइट इंचार्ज नवीन अग्रवाल और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल के इंजीनियर समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।