होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का 25वां स्थापना वर्ष, दो नई बाइक्स लॉन्च

नई CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX का हुआ अनावरण , बुकिंग्स 1 अगस्त 2025 से शुरू
देहरादून, 23 जुलाई 2025 । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो नई मोटरसाइकिलें—CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX—पेश कीं। ये लॉन्च न सिर्फ टेक्नोलॉजी और स्टाइल का प्रतीक हैं, बल्कि कंपनी के ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण को भी दर्शाते हैं।
CB125 हॉर्नेट:
Gen-Z को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई यह बाइक प्रीमियम 125cc सेगमेंट में नई पहचान बनाएगी।
मुख्य विशेषताएं:
- 123.94cc FI इंजन, 11 PS पावर
- 5-स्पीड गियरबॉक्स, 0-60 km/h सिर्फ 5.4 सेकंड में
- सेगमेंट-फर्स्ट गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स
- 4.2″ TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ व Honda RoadSync ऐप सपोर्ट
- स्टाइलिश स्प्लिट सीट, LED लाइटिंग, सिंगल-चैनल ABS
शाइन 100 DX :
100cc सेगमेंट में होंडा की विश्वसनीयता और नया स्टाइल लेकर आई यह बाइक शहर और ग्रामीण दोनों के लिए उपयुक्त है।
मुख्य विशेषताएं:
- 98.98cc FI इंजन, 7.2 HP पावर, eSP तकनीक
- नया LCD डिजिटल डिस्प्ले, माइलेज और रेंज इंडिकेटर
- स्टाइलिश हेडलाइट, लंबी सीट, क्रोम मफलर
- CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस
प्रबंधन की प्रतिक्रिया:
HMSI के CEO श्री सुत्सुमु ओतानि ने 25 वर्षों की यात्रा को ग्राहकों, कर्मचारियों व पार्टनर्स के सहयोग का परिणाम बताया।
सेल्स डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, “CB125 हॉर्नेट Gen-Z के लिए है – Ride Their Rizz! और Shine 100 DX – Solid Hai!”
नोट: दोनों बाइक्स चार रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगी और इनकी बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी।