टिहरी गढ़वाल में 2 बजे तक 45.4% मतदान: डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल में 2 बजे तक 45.4% मतदान: डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । जनपद में 24 जुलाई 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत दोपहर 2 बजे तक कुल 45.4% मतदान दर्ज किया गया जनपद की कुल 778 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। थौलधार के खांड बिड़कोट बूथ पर 102 वर्षीय अबला देवी ने किया मतदान:

इधर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जाखणीधार विकासखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण पाई गई। इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विकासखंडवार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार है:

जौनपुर (JP): 57.96%

थौलधार (TD): 45.51%

जखणीधार (JD): 43.01%

प्रतापनगर (PN): 42.58%

भिलंगना (BH): 40.90%

अब तक 1,64,707 मतदाता मतदान कर चुके हैं।
प्रातः 10 बजे तक 13.05% एवं दोपहर 12 बजे तक 29.98% मतदान दर्ज किया गया था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories