पंचायत चुनाव के लिए 7,836 नामांकन दाखिल, अंतिम दिन 4,125 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पंचायत चुनाव के लिए 7,836 नामांकन दाखिल, अंतिम दिन 4,125 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 05 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न पदों के लिए कुल 7,836 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 05 जुलाई को 4,125 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए, जिससे चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार, जनपद के विभिन्न विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 7,467 पदों के लिए 3,796 नामांकन प्राप्त हुए। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान के 1,049 पदों के लिए 2,594, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 351 पदों के लिए 1,228 और जिला पंचायत सदस्य के 45 पदों के लिए 218 नामांकन दाखिल किए गए।

अंतिम दिन का लेखा-जोखा
नामांकन के अंतिम दिन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 2,900 नामांकन प्राप्त हुए। विकास खंडवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

भिलंगना: 550 चंबा: 292 देवप्रयाग: 161 जाखणीधार: 161 जौनपुर: 627 कीर्तिनगर: 220 नरेंद्रनगर: 294 प्रतापनगर: 304 थौलधार: 291

ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 757 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें: भिलंगना: 170 चंबा: 78 देवप्रयाग: 42 जाखणीधार: 57 जौनपुर: 133 कीर्तिनगर: 46 नरेंद्रनगर: 80 प्रतापनगर: 73 थौलधार: 78

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 398 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें: भिलंगना: 64 चंबा: 52 देवप्रयाग: 15 जाखणीधार: 35 जौनपुर: 48 कीर्तिनगर: 38 नरेंद्रनगर: 30 प्रतापनगर: 60 थौलधार: 56

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 70 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें: भिलंगना: 22 चंबा: 6 देवप्रयाग: 4 जाखणीधार: 2 जौनपुर: 5 कीर्तिनगर: 3 नरेंद्रनगर: 9 प्रतापनगर: 7 थौलधार: 12

चुनावी माहौल गर्म
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है। जौनपुर और भिलंगना विकास खंडों में सबसे अधिक नामांकन दाखिल किए गए, जो इन क्षेत्रों में कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं। अब नामांकन पत्रों की जांच और वैध उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद चुनावी समीकरण और स्पष्ट होंगे।

जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में भाग लें। पंचायत चुनाव की अगली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसकी जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories