मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस लौटीं, मतपेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा

टिहरी गढ़वाल, 25 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के उपरांत जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकासखंडों—जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर—के 778 मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालयों में वापस लौट आई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराई गई। निर्वाचन कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी बृजेश बात ने जानकारी दी कि 24 जुलाई को प्रथम चरण के मतदान के बाद पांचों विकासखंडों की कुल 653 पोलिंग पार्टियां दोपहर 12:30 बजे तक सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पर पहुँच गई थीं।
उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान प्रक्रिया चलने के कारण शेष 125 पोलिंग पार्टियां—जाखणीधार की 10, भिलंगना की 20, प्रतापनगर की 32 तथा जौनपुर की 63—आज 25 जुलाई को सकुशल अपने ब्लॉकों में पहुँचीं।
सभी पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने ब्लॉक में निर्धारित सामग्री जमा केंद्रों पर निर्वाचन सामग्री तथा मतपेटियों को जमा कराया। इसके उपरांत मतपेटियों को पर्यवेक्षकों (Observers) एवं रिटर्निंग ऑफिसरों (ROs) की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। स्ट्रांग रूम को डबल लॉक के साथ विधिवत सील किया गया है।
मतपेटियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है।