एजेस फ़ेडरल का बड़ा कदम: भारत का पहला ‘इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड’ लॉन्च

एजेस फ़ेडरल का बड़ा कदम: भारत का पहला ‘इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड’ लॉन्च
Please click to share News

देहरादून। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने 17 जुलाई 2025 को देहरादून से भारत के पहले “इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड” के शुभारंभ की घोषणा की है। यह फंड निवेश की दुनिया में एक नया कदम है, जो निवेशकों को मध्यम से दीर्घकालिक अवधि में घरेलू इक्विटी में निवेश का अवसर देता है। इस प्रकार की पेशकश करने वाली एजेस फ़ेडरल पहली जीवन बीमा कंपनी बन गई है।

यह फंड ₹10 की फ्लैट नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर लॉन्च किया गया है और 14 जुलाई से शुरू हुए न्यू फंड ऑफर (NFO) के दौरान सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा। फंड का मुख्य उद्देश्य BSE इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में निवेश कर उच्च रिटर्न प्राप्त करना है।

कंपनी के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर श्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह फंड निवेशकों को भारत की आर्थिक वृद्धि से जुड़ने और अपने व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह सिर्फ एक निवेश योजना नहीं बल्कि एक दृष्टिकोण है, जिसमें निवेशकों को सोच-समझकर और आत्मविश्वास के साथ निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

फंड की एक और प्रमुख विशेषता यह है कि यह इंडिया इंडस्ट्री क्लासिफिकेशन स्ट्रक्चर में शामिल 22 प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करता है। इससे एक विविध और संतुलित पोर्टफोलियो तैयार होता है जो किसी एक क्षेत्र में अधिक जोखिम न लेकर, बाजार के विभिन्न अवसरों का लाभ उठाता है।

इस लॉन्च के साथ एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नवाचार, ग्राहक-केंद्रितता और मजबूत वित्तीय समाधान प्रदान करने के अपने वादे पर कायम है।

निवेशक इस फंड के माध्यम से सरल, स्मार्ट और विविध निवेश विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं और भविष्य की वित्तीय योजना मजबूत बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शाखा या फाइनेंशियल एडवाइज़र से संपर्क करने की सलाह दी गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories