द्वितीय चरण के लिए टिहरी जिले से सभी 522 पोलिंग पार्टियां रवाना: मतदान कल

टिहरी गढ़वाल 27 जुलाई, 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के तहत टिहरी जनपद के चार विकासखण्डों—चंबा, नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग—में 28 जुलाई को मतदान होना है। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू चुनाव संचालन के लिए कुल 522 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा।
इनमें विकासखंड चंबा में 134, देवप्रयाग में 128, कीर्तिनगर में 117 तथा नरेंद्रनगर में 143 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खंडेलवाल के नेतृत्व में मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कुल 522 पोलिंग पार्टियां गठित की गईं, जिनमें से 24 पार्टियों को 26 जुलाई को (चंबा से 2 व नरेंद्रनगर से 22) पहले ही रवाना कर दिया गया था।
आज 27 जुलाई को शेष 498 पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री सहित मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। शनिवार को रवाना की गई सभी टीमें सुरक्षित रूप से अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंच चुकी हैं, जबकि रविवार को रवाना हुई पार्टियों का पहुंचना लगातार जारी है।
जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकतर पोलिंग पार्टियों ने अपनी सुरक्षित उपस्थिति की सूचना संबंधित अधिकारियों को भेज दी है। जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है।