आपातकालीन स्थितियों के लिए सभी हेलीपैड रहेंगे तैयार– जिलाधिकारी

आपातकालीन स्थितियों के लिए सभी हेलीपैड रहेंगे तैयार– जिलाधिकारी
Please click to share News

चंपावत, 18 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद चंपावत के स्थायी एवं अस्थायी हेलीपैड की स्थिति और उपयोगिता को लेकर जिला सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 31 हेलीपैड चिन्हित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून सत्र में किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर चिकित्सकीय या आपदा की स्थिति में त्वरित राहत-बचाव कार्यों हेतु सभी हेलीपैड पूरी तरह सक्रिय और सुरक्षित होने चाहिए।

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में हेलीपैड की भौतिक स्थिति, सुरक्षा मानक, सफाई, निकासी व्यवस्था, सुरक्षित लैंडिंग ज़ोन और पहुंच मार्ग की स्थिति शामिल रहेगी।

यदि किसी हेलीपैड में मरम्मत या सुधार की आवश्यकता हो तो संबंधित विभाग तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानसून अवधि में सतर्क रहकर राहत कार्यों को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, नितेश डांगर, आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories