कंडीसौड़ में नामांकन स्थल और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का CO चंबा ने लिया जायजा: RO, ARO और BDO से की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा

कंडीसौड़ में नामांकन स्थल और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का CO चंबा ने लिया जायजा: RO, ARO और BDO से की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 30 जुलाई 2025 । आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में चुनावी तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी (CO) चंबा श्री महेश लखेड़ा ने ब्लॉक थोलधार के कंडीसौड़ क्षेत्र में नामांकन स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों—RO, ARO और BDO से मुलाकात कर चुनाव प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और समयबद्ध समाधान के लिए समन्वय पर बल दिया।

इसके साथ ही थाना छाम में चुनाव ड्यूटी को लेकर ग्राम प्रहरियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उधर प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी ने भी जिला पंचायत कार्यालय (नई टिहरी) में नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं, चंबा SO ने भी अपने क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में भ्रमण कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories