अरण्यक जन सेवा संस्था ने उठाई निराश्रित गौवंश सुरक्षा की जिम्मेदारी, कोतवाली कीर्तिनगर को सौंपा ज्ञापन

टिहरी गढ़वाल । कीर्तिनगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही निराश्रित गौवंश की समस्याओं और उनके साथ हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अरण्यक जन सेवा संस्था ने सक्रिय पहल करते हुए स्थानीय प्रशासन को जागरूक किया है।
संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को कोतवाली कीर्तिनगर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक कुंवर आर्य से मुलाकात की और एक पत्र सौंपकर एनएच हाईवे, जाखनी और चौरास क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों को शरारती तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाए जाने और वाहनों की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
संस्था के सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी ने बताया कि यह मामला केवल पशु कल्याण से ही नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा और मानवीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत गंभीर है। उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत कीर्तिनगर के अधिशासी अधिकारी को भी एक पत्र देकर नगर क्षेत्र में पालतू एवं निराश्रित पशुओं की टैगिंग करवाने का अनुरोध किया है, जिससे उनकी पहचान और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
संस्था ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों के सहयोग से निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा, चिकित्सा सहायता एवं उनके लिए सुरक्षित आश्रयस्थल की व्यवस्था की जाए। साथ ही, शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हाईवे पर चेतावनी बोर्ड एवं स्पीड नियंत्रण उपाय किए जाने की मांग भी रखी गई है।