थाना लंबगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंचायत चुनाव से पहले 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

टिहरी गढ़वाल 14 जुलाई 2025 । पंचायत चुनाव के दृष्टिगत टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना लंबगांव पुलिस ने ग्राम ग्वाड़ में देर रात दो घरों में छापेमारी कर करीब 6 लाख रुपये मूल्य की 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
बरामद शराब में AFTER DARK CLASSIC GRAIN WHISKEY की 18 पेटियों में 216 बोतलें, 21 पेटियों में 504 हाफ और 31 पेटियों में 1488 पव्वे शामिल हैं। आरोपी नीरज रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम ग्वाड़, के खिलाफ थाना लंबगांव में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह शराब दो घरों में छिपा कर रखी थी।
इस कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को ₹10,000 के पारितोषिक की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक कपिल यादव व बाबू खां, हेड कांस्टेबल नीरज चौहान व शेखर नेगी, कांस्टेबल कर्ण सिंह व मनेश्वर चौहान तथा महिला कांस्टेबल सरोजनी रावत शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।