चारधाम यात्रियों और सैलानियों को बड़ी राहत: टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम सेवा

चारधाम यात्रियों और सैलानियों को बड़ी राहत: टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक ने शुरू की मोबाइल एटीएम सेवा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 जुलाई 2025 । चारधाम यात्रा मार्गों एवं पर्यटक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को अब नकदी की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग और नाबार्ड के सहयोग से टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक लि० टिहरी ने एक अभिनव पहल करते हुए चलती फिरती मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था शुरू की है, जो दूरदराज व दुर्गम स्थानों पर जाकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नकदी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

यह मोबाइल एटीएम वैन विशेष रूप से उन स्थानों पर सेवा दे रही है, जहाँ पर बैंकिंग या एटीएम मशीनों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बैंक के सचिव/महाप्रबंधक ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में अब तक यात्रियों व स्थानीय लोगों को नकद लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे अब इस मोबाइल एटीएम सेवा के माध्यम से दूर किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा मार्गों – देवप्रयाग, कीर्तिनगर, चम्बा, खाड़ी, आगराखाल सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों जैसे धनोल्टी व कोटी कॉलोनी आदि में यह सेवा सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इन दुर्गम स्थलों पर अब श्रद्धालुओं, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

सरकार और बैंक का संयुक्त उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यात्रा सुविधाजनक एवं सुगम हो। यह पहल न केवल बैंकिंग सुविधा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि टिहरी जनपद की सहकारी व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है। स्थानीय प्रशासन और तीर्थयात्री दोनों इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं।

टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक द्वारा किया गया यह प्रयास निःसंदेह चारधाम यात्रा में सहायक साबित हो रहा है और नकदी संकट के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories