ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा से लाई जा रही 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, टेंपो ट्रैवलर सीज
टिहरी गढ़वाल, 06 जुलाई 2025 । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब और पैसे के अवैध चलन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में टिहरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। देवप्रयाग पुलिस ने आज सुबह सघन चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा तीन धारा के पास एक टेंपो ट्रैवलर (UK11PA-0177) को पकड़ा, जिसमें हरियाणा से लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब की 03 पेटियां बरामद की गईं।
पकड़े गए अभियुक्त सुदीप सिंह बिष्ट (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सगवाड़ा, पोस्ट कुराड, थाना थराली, जिला चमोली) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, सुदीप हरियाणा से शराब लाकर चमोली में पंचायत चुनाव के दौरान बेचने की फिराक में था। वाहन से 02 पेटी Double Blue और 01 पेटी Royal Green अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियुक्त और वाहन के खिलाफ धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टेंपो ट्रैवलर को सीज कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, थाना देवप्रयाग, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल नीरज, PRD वीरेंद्र शामिल रहे।
पुलिस का यह अभियान पंचायत चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिक जानकारी के लिए बने रहें…