ब्रेकिंग न्यूज: लम्बगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 15 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लम्बगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीती रात चौंड तिराहे के निकट चेकिंग के दौरान 95 ग्राम अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रकाश सरोला पुत्र प्यार चंद सरोला, निवासी ग्राम भेंत, पट्टी गाजणा, थाना उत्तरकाशी, जिला उत्तरकाशी (उम्र-30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी द्वारा की गई, जबकि पुलिस टीम में एएसआई बाबू खां, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार एवं कांस्टेबल कर्ण सिंह शामिल रहे।
जनपद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती बरतने का संदेश देते हुए जनता से भी सहयोग की अपील की है।